मूल अधिकार
*टॉपिक** - *मूलअधिकार*
प्रश्न 1. मूल अधिकार संविधान के किस भाग में उल्लेखित है ?
अ भाग-3 ✅
ब भाग-4
स भाग-5
द भाग -6
प्रश्न 2. मैग्नाकार्टा का संबंध है ?
अ राजनीति के कार्य से
ब सामाजिक गतिविधियों से
स पहला लिखित अधिकारों का पत्र ✅
द इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 3. भारतीय संविधान मे मूल अधिकारों को शामिल करने का उद्देश्य किस के आदर्शों की स्थापना करता है ?
अ धार्मिक लोकतंत्र
ब सामाजिक लोकतंत्र
स आर्थिक लोकतंत्र
द राजनीतिक लोकतंत्र✅
प्रश्न 4. मूल अधिकारों को सर्वप्रथम किस देश ने अपने संविधान में जोड़ा था ?
अ अमेरिका ✅
ब जापान
स इंग्लैंड
द रूस
प्रश्न 5. सिर्फ भारतीय व्यक्तियों को प्राप्त मूल अधिकार कौन-कौन से हैं
अ अनुच्छेद 15
ब अनुच्छेद16
स अनुच्छेद17
द अनुच्छेद29
अ: अ ;ब ;द ✅
ब: ब ;स ;द
स : अ ;ब ;स
द: अ ;ब ;स ;द
💫नोट - भारतीय संविधान में 15 16 19 29 30 ऐसे मूल अधिकार हैं जो केवल भारत के नागरिकों को प्राप्त है जबकि अन्य मूल अधिकार भारत की भूमि पर निवास करने वाले हर व्यक्ति को प्राप्त ।
प्रश्न 6. मूल अधिकार किन स्थितियों में निलंबित किए जा सकते हैं ?
अ प्रतिरक्षा सेना के सदस्यों के संबंध में अनुच्छेद 33
ब जब सेना विधि लागू हो अनुच्छेद 34
स आपातकाल के दौरान अनुच्छेद 352
द अ,ब,स तीनों मे✅
प्रश्न 7. भारतीय संविधान में अनुच्छेद 19 के तहत प्राप्त मूल अधिकारों का निलंबन किस आधार पर नहीं होता है ?
अ युद्ध के समय आपात
ब बाहय आक्रमण के समय आपात
स सशस्त्र विद्रोह के कारण✅
द इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 8. संपत्ति के अधिकार को कब हटाया गया ?
अ 1976
ब 1977
स 1978 ✅
द 1979
प्रश्न 9. अनुच्छेद 12 के अंतर्गत राज्य शब्द के अंतर्गत कौन कौन शामिल होते हैं ?
अ भारत सरकार व संसद
ब राज्य सरकार वह विधानमंडल
स सभी स्थानीय प्राधिकारी
द उपरोक्त सभी✅
प्रश्न 10. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 13 किस रूप से न्यायिक पुनरावलोकन की व्यवस्था करता है
अ प्रत्यक्ष
ब अप्रत्यक्ष ✅
स अ ओर ब
द कोई नहीं
प्रश्न 11. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 13 में कितने प्रकार के सिद्धांत निहित है
अ दो
ब तीन
स चार✅
द पाँच
💫नोट - 1⃣ पृथ्क्करणीयता
2⃣ आच्छादन का सिद्बांत
3⃣ अधि त्याग
4⃣ न्यायिक पूर्नावलोकन
प्रश्न 12. मूल अधिकारों से संशोधन संबंधित वाद नहीं है ?
अ शंकरी प्रसाद बनाम भारत संघ
ब सज्जन सिंह व अन्य बनाम राजस्थान राज्य
स गोकुलनाथ बनाम पंजाब राज्य
द एक के गोपालन बनाम मद्रास राज्य
ई इनमें से कोई नही✅
प्रश्न 13. मूल ढांचे या आधारभूत ढांचे की संकल्पना किस मामले में आई ?
अ गोकुलनाथ बनाम पंजाब राज्य 1967
ब शंकरी प्रसाद बनाम भारत संघ 1951
स अ ओर ब दोनो
द केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य✅
प्रश्न 14. विधि का शासन कितने प्रकार का होता है
अ 2✅
ब 3
स 4
द 5
💫1⃣ विधि के समक्ष समानता ब्रिटेन
2⃣ विधियों का समान संरक्षण अमेरिका
प्रश्न 15. विधि के शासन के बात UNO ने किस अनुच्छेद में कही गई
अ अनुच्छेद 8
ब अनुछेद 7 ✅
स अनुच्छेद 5
द अनुच्छेद 1
प्रश्न 16. भारतीय सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि जहां अनुच्छेद 31 (ग) आता है वहां कौन सा अनुच्छेद चला जाता है ?
अ अनुच्छेद 13
ब अनुच्छेद 14 ✅
स अनुच्छेद 15
द अनुच्छेद 16
प्रश्न 17. सर्वोच्च न्यायालय ने किस मामले में विधि के शासन को संविधान के मूल ढांचे की विषय-वस्तु घोषित की ?
अ मिनर्वा मिल्स 1980✅
ब केशवानंद बनाम केरल राज्य
स सज्जन सिंह बनाम राजस्थान संघ 1951
द गोकुलनाथ बनाम पंजाब राज्य
प्रश्न 18. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में कहा गया है कि राज्य जाति धर्म लिंग जन्म स्थान मूल वंश के आधार पर किसी नागरिक के साथ भेदभाव नहीं कर सकता ?
अ अनुच्छेद 15
ब अनुच्छेद 15 (1)✅
स अनुच्छेद 15 (2)
द अनुच्छेद 15 (3)
प्रश्न 19. स्वतंत्रता का अधिकार किन अनुच्छेदों में प्रदान किया गया ?
अ 19 से 22 ✅
ब 19 से 21
स 19 से 23
द 19 से 24
प्रश्न 20. अनुच्छेद 17 मे प्राप्त मूल अधिकार किस प्रकार का ह?
अ सापेक्ष
ब निरपेक्ष✅
स उपर्युक्त दोनो
द कुछ उपबन्धों से बाधित
प्रश्न 21. अनुच्छेद 17 किसके विरुद्ध उपलब्ध है ?
अ राज्य के
ब व्यक्ति के
स दोनो के✅
द दोनो के ही नहीं
प्रश्न 22. छुआछूत की किस अधिकार में परिभाषित किया गया है?
अ 16
ब 17
स दोनों मे
द किसी में नही✅
प्रश्न 23. छुआछूत का व्यवहार करने पर कितने समय की सजा हो सकती ?
अ 1 वर्ष
ब 1 या 2वर्ष✅
स 3 वर्ष
द 4 वर्ष
प्रश्न 24. किस संविधान संशोधन में मूल अधिकार पर नीति निर्देशक तत्व को प्राथमिकता दी गयी ?
A- 42 संविधान संशोधन
B-24 संविधान संशोधन✅
C- 23 संविधान संशोधन
D- 43 संविधान संशोधन
प्रश्न 25. कौन सा मूल अधिकार निलंबित नही हो सकता ?
A- अनुच्छेद 14
B- अनुच्छेद 21✅
C- अनुच्छेद 18
D- अनुच्छेद 16
प्रश्न 26. मत देने का अधिकार होता है ?
A- राजनीतिक
B - नागरिक✅
C- आर्थिक
D- कानूनी
प्रश्न-27. भारतीय संविधान सभा मे मौलिक अधिकारों की निर्माण प्रक्रिया को सबसे अधिक प्रभावित किया ?
A- बी.एन. राव✅
B- अम्बेडकर
C- महात्मा गांधी
D- j l नेहरू
प्रश्न 28. मूल संविधान के अनुच्छेद19 द्वारा नागरिकों को कितनी स्वतंत्रताये प्रदान की गयी थी ?
A- 6
B- 8
C- 7✅
D- उक्त कोई नही
प्रश्न 29. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद विदेश यात्रा के अधिकार का संरक्षण करता है ?
A- 14
B- 19
C- 21✅
D- 20
प्रश्न 30. संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा कृपाण धारण करना धार्मिक स्वतंत्रता का अंग माना गया है
A- 24
B- 25 ✅
C- 26
D- 27
प्रश्न 31. मौलिक अधिकार का प्रमुख उद्देश्य है ?
A- समाज के समाजवादी ढांचे को बढ़ावा देना
B- व्यक्तिगत स्वतंत्रता को सुनिश्चित करना✅
C- न्यायपालिका की स्वतंत्रता को सुरक्षित करना
D-उपयुक्त सभी को सूचित करना
प्रश्न 32. मौलिक अधिकारों से संबंधित निम्नलिखित विवादों में से कौन सा विभाग सर्वप्रथम आया था ?
A- शंकर प्रसाद बनाम बिहार राज्य ✅
B-सज्जन सिंह बनाम राजस्थान
C- राज्य गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य
D- केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य
प्रश्न 33. मूल संविधान द्वारा भारतीय नागरिकों को कुल कितने मौलिक अधिकार प्रदान किए गए थे ?
(A) 5
(B) 6
(C) 7✅
(D) 8
प्रश्न 34. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में संवैधानिक उपचारों का अधिकार दिया गया ?
(A) अनुच्छेद 30
(B) अनुच्छेद 31
(C) अनुच्छेद 32 ✅
(D) अनुच्छेद 35
प्रश्न 35. निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में कहा गया है कि किसी भी व्यक्ति को एक ही अपराध के लिए एक बार से अधिक अभियोजित एवं दंडित नहीं किया जाएगा ?
(A) अनुच्छेद 20 ✅
(B) अनुच्छेद 21
(C) अनुच्छेद 22
(D) अनुच्छेद 24
प्रश्न 36. मौलिक अधिकारों के अन्तर्गत कौन-सा अनुच्छेद बच्चों के शोषण से सम्बन्धित है ?
(A) अनुच्छेद 17
(B) अनुच्छेद 19
(C) अनुच्छेद 23
(D) अनुच्छेद 24 ✅
प्रश्न 37. भारत के संविधान को निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद प्रेस की स्वतंत्रता से सम्बन्धित है ?
(A) अनुच्छेद 19 ✅
(B) अनुच्छेद 20
(C) अनुच्छेद 21
(D) अनुच्छेद 22
प्रश्न 38. सम्पत्ति के मूल अधिकार को किस संवैधानिक संशोधन अधिनियम द्वारा समाप्त किया गया ?
(A) 42वें
(B) 44वें ✅
(C) 45वें
(D) 52वें
प्रश्न 39. भारतीय संविधान के अनुसार निम्न में से कौन-सा मूल अधिकार नहीं है ?
(A) शिक्षा का अधिकार
(B) सूचना का अधिकार ✅
(C) भाषण का अधिकार
(D) जीवन का अधिकार
प्रश्न 40. किसी कैदी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करवाने के लिए किस रिट ( writ) की आवश्यकता होती है ?
(A) परमाधिदेश
(B) बन्दी प्रत्यक्षीकरण ✅
(C) अधिकार पृच्छा
(D) उत्प्रेषण
प्रश्न 41. भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकारों के युक्तियुक्त प्रतिबन्धों को आरोपित करने की शक्ति किसके पास है ?
(A) उच्चतम न्यायालय
(B) संसद
(C) राष्ट्रपति ✅
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 42. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद व्यक्ति के विदेश यात्रा के अधिकार को संरक्षण प्रदान करता है ?
(A) 14
(B) 19
(C) 21 ✅
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 43. निम्नोक्त समादेशों में से कौन-सा समादेश किसी अवैध व्यक्ति से सरकारी पद को बचाने के लिए जारी किया जाता है?
(A) उत्प्रेषण
(B) परमादेश
(C) निषेधाज्ञा
(D) अधिकार पृच्छा ✅
प्रश्न 44. भारत के संविधान के किस भाग को ‘संविधान की आत्मा’ के रूप में वर्णित किया गया है ?
(A) मौलिक अधिकार ✅
(B) राज्य नीति-निदेशक सिद्धान्त
(C) उद्देशिका
(D) पंचायत
प्रश्न 45. मौलिक अधिकारों में संशोधन करने में कौन सक्षम है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) संसद ✅
(C) सर्वोच्च न्यायालय
(D) चुनाव आयोग द्वारा
प्रश्न 46. निम्नलिखित में से कौन-सा मूल अधिकार नहीं है ?
(A) समता का अधिकार
(B) सम्पत्ति का अधिकार✅
(C) स्वतंत्रता का अधिकार
(D) सांविधानिक उपचारों का अधिकार
प्रश्न 47. भारतीय संविधान के भाग III में कुल कितने अनुच्छेदों में मूल अधिकारों का वर्णन है ?
(A) 21
(B) 22
(C) 23 ✅
(D) 24
प्रश्न 48. निम्नलिखित में से कौन-सा अधिकार भारतीय संविधान के अनुच्छेद 32 के अन्तर्गत प्रवर्तित किये जा सकते हैं ?
(A) संवैधानिक अधिकार
(B) मौलिक अधिकार ✅
(C) सांविधिक अधिकार
(D) उपरोक्त सभी
प्रश्न 49. भारतीय संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से कौन विधायन सत्ता पर पूर्ण नियंत्रण लगाता है ?
(A) अनुच्छेद 14 ✅
(B) अनुच्छेद 15
(C) अनुच्छेद 16
(D) अनुच्छेद 17
प्रश्न 50. वह रिट (writ) जो भारत में उच्चतम न्यायालय अथवा सर्वोच्च न्यायालय द्वारा किसी व्यक्ति या सार्वजनिक संस्था का आदेश देती है कि वह अपने कर्तव्य का पालन करे, क्या कहलाती है ?
(A) परमादेश ✅
(B) बंदी प्रत्यक्षीकरण
(C) अधिकार पृच्छा
(D) प्रतिषेध
प्रश्न 51. मौलिक अधिकार संविधान के किस भाग में वर्णित है ?
(A) भाग II
(B) भाग III ✅
(C) भाग IV
(D) भाग VI
प्रश्न 52. निम्नलिखित में से किस याचिका के अधीन किसी कर्मचारी को ऐसी कार्यवाही करने से रोका जाता है, जिसके लिए सरकारी तौर पर वह हकदार नहीं है ?
(A) परमादेश
(B) अधिकार पृच्छा ✅
(C) उत्प्रेषण
(D) बंदी प्रत्यक्षीकरण
प्रश्न 53. कोनसा अधिकार आपात में भी छीना नही जा सकता ?
A भाषण का अधिकार
B आवागमन का अधिकार
C जीवन का अधिकार ✅
D संगठित होने का अधिकार
प्रश्न 54. किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति घोषणा करके मौलिक अधिकारों का निलबंन कर सकता है ?
A अनु 352
B अनु 358
C अनु 359✅
D अनु 365
प्रश्न 55. राज्य कोई ऐसा कानून नही बनाएगा जो मोलिक अधिकारों को घटाता है या बढाता है कोनसा एक इस उद्देश्य की दृष्टि से कानून नही माना जायेगा ?
A अध्यादेश
B उपनियम
C नियम
D सँविधान संसोधन✅
प्रश्न 56. सैनिक बलो के संदर्भ में मौलिक अधिकारों को को परिवर्तित कर सकता है ?
A राष्ट्रपति
B रक्षामंत्री
C संसद✅
D SC
प्रश्न 57. किस वाद मे "यौन उत्पीड़न के विरुद्ध" अधिकार दिया गया है ?
1 मोहिनी जैन
2 निकिता वाद
3 विशाखा वाद✅
4 हुसैन आरा
प्रश्न 58. संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा सिक्खों द्वारा कृपाण धारण करना धार्मिक स्वतंत्रता का अंग माना गया है ?
1 अनु 24
2 अनु 25
3 अनु 26✅
4 अनु 27
प्रश्न 59. S.C.व H.C उस विधि को शून्य घोषित करे जो मौलिक अधिकारो के विरुध हो । इसका उल्लेख कोनसे अनुच्छेद में है ?
अ) अनु. 32 में
ब) अनु. 32व226 में ,
स) अनु.12 में ,
द) अनु. 13 में ✅
प्रश्न 60. प्रलेख जारी करने के संबन्ध में S.C.व H.C को कितना- अधिकार है?
अ) S.C.को ज्यादा अधि. है ,
ब) H.C.को ज्यादा अधि.है ,✅
स) दोनों को बराबर अधि. है ,
द) संविधान में इसका उलेख नही है।
प्रश्न 61. किस अनु. के तहत हाई- कोर्ट रिट जारी करता है ?
अ) अनु. 32 में,
ब) अनु. 13 में ,
स)अनु.226 में ,✅
द) अनु.326 में
*टॉपिक - मूल अधिकार*
*पार्ट - 2*
प्रश्न 1. मूल अधिकार जी निरपेक्ष अधिकार भी कहलाते है ?
A अनु 17 व 14
B अनु 17 व 24✔
C अनु 17 व 23
D अनु 17 व 21
प्रश्न 2. किस अनु में राज्य की परिभाषा दी गयी है ?
A अनु 13
B अनु 12✔
C अनु 14
D अनु 16
प्रश्न 3. किस वाद ने पुरस्कार व उपाधि में अंतर बताया ?
A बालाजी राघवन वाद✔
B मंडलवाद
C चम्पकदोराई वाद
D नागराजन वाद
प्रश्न 4. प्राकृतिक न्याय का सिद्धान्त किस अनु में है ?
A अनु 17
B अनु19
C अनु 21✔
D अनु 32
प्रश्न 5. 25 वे सविधान संसोधन द्वारा कोनसा अनु जोड़ा गया
A अनु 31 a
B अनु 31 c✔
C अनु 13 d
D अनु 39 b
प्रश्न 6. किस वाद में अनु 13 (2) में वर्णित विधि व सविधान संसोधन विधि में अंतर किया ?
A गोलकनाथ वाद
B शंकरी प्रशाद वाद✔
C केशवानन्द वाद
D मिनर्वा मिल्स वाद
प्रश्न 7. मूल अधिकार अत्यधिक पवित्र और महत्वपूर्ण है इसका संसोधन नही किया जा सकता निर्णय दिया ?
A गोलकनाथ वाद ✔
B केशवानन्द वाद
C मिनर्वा मिल्स वाद
D मंडलवाद
प्रश्न 8. सविधान के किस अनुछेद में अल्पसंख्यक सब्द को परिभाषित किया गया है ?
A अनु 30
B अनु 29
C अनु 25
D सविंधान में परिभाषित नही✔
प्रश्न 9. संसद कानून बनाकर शोषण के विरुद्ध अधिकार को लागू कर सकती है का उलेख है ?
A अनु 23
B अनु 35✔
C अनु 24
D अनु 13
प्रश्न 10. मूल अधिकारों का सरंक्षक कोन है ?
A संसद
B राष्ट्रपति
C न्यायपालिका✔
D मंत्रिमंडल
प्रश्न 11. विधि की न्यायोचित ऋजु व युक्तियुक्त कार्यविधि का उलेख है ?
A अनु 19
B अनु 21✔
C अनु 22
D अनु 32
प्रश्न 12. मूल अधिकारों से असंगत से असंगत या उनका अल्पीकरण करने वाली विधियों का उलेख है ?
A अनु 12
B अनु 13✔
C अनु 17
D अनु 21
प्रश्न 13. रॉयप्पा वाद का सम्बंध है ?
A न्यायिक समीक्षा
B सविधान में भाग 3 में संसोधन की शक्ति को मान्य बताया गया
C समता के अधिकार का गतिशील दायरा ✔
D प्रेस की स्वतन्त्रता का अधिकार
प्रश्न 14. भारत के सविधान का कोनसा अनु कुछ निदेशक तत्वो को प्रभावी करने वाली विधियों की व्यावर्ती से सम्बन्ध है ?
A अनु 32
B अनु 31a
C अनु 31b
D अनु 31c✔
प्रश्न 15. कोनसा अनु निवारक निरोध के अंतरगत सरक्षंण प्रदान करता है
A अनु 22 (3)
B अनु 22 (4)
C अनु 22 (2)
D अनु 22 (7)✔
प्रश्र 16. सर्वप्रथम किस देश ने अपने संविधान के अंतर्गत मूल अधिकारों को स्थान प्रदान किया ?
अ) फ्रांस✅
ब) अमेरिका
स) इग्लैड
द) जापान
प्रश्र 17. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेशन में मूल अधिकारों की मांग की गई थी ?
अ) फैजपुर अधिवेशन
ब) कलकता
स) लाहौर
द) कराची✅
प्रश्र 18. भारतीय संविधान के किन अनुच्छेदों में विशिष्ट मूल अधिकारों का जिक्र है ?
अ) 14 - 32✅
ब) 14 - 18
स) 19 - 22
द) 17 - 21
प्रश्र 19. मूल अधिकार के अध्याय की शुरुआत होती है ?
अ) संसद
ब) संविधान
स) नगर
द) राज्य✅
प्रश्र 20. उच्चतम न्यायालय के अनुसार किसी भी उस निजी इकाईयां एजेंसी को, जो बतौर राज्य की संस्था काम कर रही हो , भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में इस प्रावधान का उल्लेख है ?
अ) 13
ब) 12✅
स) 12 क
द) 13 क
प्रश्र 21. किस संविधान संशोधन के तहत अनुच्छेद 13 की कोई बात अनुच्छेद 368 के तहत किए गए संविधान संशोधन पर लागू नहीं होगी ?
अ)42वें संविधान संशोधन 1976
ब) 44 संविधान संशोधन 1978
स) 32 वे संविधान संसोधन 1971
द) 24 वें संविधान संशोधन , 1971✅
प्रश्र 22. किसकी संविधान संशोधन अधिनियम के तहत 16 (4क)जोड़ा गया , जिसमें यह व्यवस्था की गई कि अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए पदोन्नति में आरक्षण दिया जा सकता है ?
अ) 77 वें संविधान संशैधन अधिनियम ,1995✅
ब) 77 वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1996
स) 78 वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1996
द) 75 वें संविधान संशोधन अधिनियम , 1996
प्रश्र 23. किस वाद में उच्चतम न्यायालय ने पदोन्नति में आरक्षण देने से पूर्व तीन शर्तों को पूरा किया जाना अनिवार्य है, यह व्यवस्था की है ?
अ) एम. नागराज बनाम भारत संघ, 2006✅
ब) ए. के. गोपालन बनाम मद्रास वाद , 1950
स) टी. एस. ए. फाउडेशन बनाम कर्नाटक राज्य, 2002
द) इंडियन बनाम भारत संघ, 1985
प्रश्र 24. किस वाद में सर्वोच्च न्यायालय ने अनुच्छेद 19(1) (क) वर्णित विचार एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता में प्रेस की स्वतंत्रता को नियत माना है ?
अ) इंडियन एक्सप्रेस बनाम भारत संघ, 1985✅
ब) ए के गोपालन बनाम मद्रास राज्य,1950
स)टि.एम.ए.फाउंटेशन बनाम कर्नाटक राज्य,2002
द) कोई नही
*_पार्ट - 3_*
*टॉपिक* * - *मूल अधिकार*
प्रश्न 1. विधि के समक्ष समता के नियम का अपवाद नही है ?
A- अनुच्छेद 361
B -अनुच्छेद105
C- अनुच्छेद 324✅
D-अनुच्छेद194
प्रश्न 2. भारत में शिक्षा का अधिकार अधिनियम कब लागू हुआ था ?
अ) 2002 में ,
ब) 2005 में ,
स) 2009 में ,
द) 2010 में ✅
प्रश्न 3. चिकित्सा का अधिकार कोनसे अनुच्छेद में समाहित है ?
अ) अनु. 19 में ,
ब) अनु. 20 में ,
स) अनु. 21 में,✅
द) अनु. 22 में
प्रश्न 4. विज्ञापन करने का अधिकार कोनसे अनुच्छेद में है ?
अ) अनु. 24 (क) में ,
ब) अनु. 21 (क) में ,
स) अनु. 20 (क) में ,
द) अनु. 19 (क) में ✅
प्रश्र 5. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 15 में 15 (5) कब जोड़ा गया ?
अ) 94 वां संविधान संशोधन अधिनियम,2005
ब) 92 वां संविधान संशोधन अधिनियम , 2005
स) 93 वां संविधान संशोधन अधानियम, 2005✅
द) 93 वां संविधान सशोधन अधिनियम, 2006
प्रश्र 6. वाक् स्वातंत्र्य शब्द लिया गया है ?
अ) जर्मनी संविधान
ब) अमेरिकी संविधान✅
स) इंग्लैड संविधान
द) फ्रांस संविधान
प्रश्र 7. सहकारी समितियों को "संवैधानिक दर्जा " दिया गया ?
अ) 95 वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम, 2011
ब) 93 वें संवेधानिक संशोधन अधिनियय , 2011
स) 97 वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम ,2011✅
द) 99 वें संवैधानिक संशोधन अधानियम , 2011
प्रश्र 8. स्त्रियो व बच्चो के लिए विशेष उपबंध को मान्यता प्रदान करता है ?
अ) अनु. 15 (2)
ब) अनु. 15 (3)✅
स) अनु. 15 (4)
द) अनु.16 (3)
प्रश्र 9. भारतीय संविधान के किस भाग मे सम्पती का अधिकार का जिक्र है ?
अ) भाग - 13
ब) भाग - 12✅
स) भाग - 14
द) भाग - 16
By*- नेमीचंद चावला
प्रश्न 10. "विधि के समान संरक्षण" का सिद्धांत किस देश से लिया गया है ?
A- ब्रिटेन
B- अमेरिका✅
C- जापान
D-रूस
प्रश्न 11. मूल अधिकारों ऐसे असंगत विधियों का उल्लेख है?
A- अनुच्छेद31
B - अनुच्छेद13✅
C- अनुच्छेद12
D- अनुच्छेद18
प्रश्न 12 . इनमे से कौन सा संस्थान संविधान में मौलिक अधिकारों का दायरा विस्तार और बढ़ा सकता है ?
1- भारत के राष्ट्रपति
2- सुप्रीम कोर्ट
3- हाई कोर्ट
4- संसद
5- राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
निम्न कूट का उपयोग कीजिये-
A-केवल 2 ओर 4
B-केवल 2,3 ओर 4✅
C-1,2,4 और 5
D-केवल 1 और 4
प्रश्न 13. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही है ?
A- अधिकार नागरिकों के विरुद्ध राज्य के दावे हैं
B- अधिकार वह विशेषाधिकार है जो किसी राज्य के संविधान में समाविष्ट है
C- अधिकार राज्य के विरुद्ध नागरिकों के दावे हैं ✅
D- अधिकार अधिकांश लोगों के विरुद्ध कुछ नागरिकों के विशेष अधिकार हैं
प्रश्न 14. भारतीय नागरिकों के साथ-साथ विदेशी नागरिकों को भी कौन सा अधिकार दिया गया है ?
1. समान अवसर
2. अल्पसंख्यक
3. कानून से पहले समानता
4. उचित प्रबंधन के लिए स्वतंत्रता
5. भाषा की सुरक्षा
निम्न कूट का प्रयोग कीजिए
A- केवल 1,2 और 3
B-केवल 3,5
C-1,2, और 5
D-केवल 3✅
प्रश्न 15. अगर कोई भी कानून मौलिक अधिकार के हिसाब से नहीं है तो उसे खत्म कर दिया जाएगा । इसके संदर्भ में निम्न में से कौन सा कथन सत्य है ?
1. यह अनुच्छेद 13 के तहत किया जाता है
2. कानून को असंवैधानिक घोषित कर सकता है-सुप्रीमकोर्ट (अनुच्छेद 32)
3. कानून को असंवैधानिक घोषित कर सकता है-हाई कोर्ट (अनुच्छेद 226)
A-केवल 1 और 3
B-केवल 1 ओर 2
C-केवल 3
D- उपरोक्त में से कोई नहीं✅
प्रश्न 16. आंतरिक आपातकाल में निलंबित नहीं होता है ?
1. अनुच्छेद 19
2. अनुच्छेद 20
3. अनुच्छेद 21
सही उत्तर के लिए निम्न कूट का उपयोग कीजिए-
A-केवल 1
B-केवल 2 और 3
C-1,2 और 3✅
D- उपयुक्त में से कोई नहीं
प्रश्न 17. "पूरे देश में एकरूपता बनाए रखना" ऐसा कानून केवल संसद द्वारा ही बनाया जा सकता है राज्य विधानसभाओं द्वारा नहीं किस अनुच्छेद के तहत संसद को यह शक्ति दी गई है ?
A- अनुच्छेद 34
B- अनुच्छेद 35✅
C- अनुच्छेद 246
D- अनुच्छेद 248
प्रश्न 18. निम्न में असत्य कथन को छांटिए ?
A- "कानून से पहले समानता" अवधारणा का मूल है-अमेरिका✅
B- भारत के "मैग्नाकार्टा" के रूप में वर्णित है-भाग-3
C- संविधान निर्मात्री सभा में मौलिक अधिकारों को सबसे अधिक चर्चा वाला हिस्सा कहा- डॉ भीमराव अंबेडकर ने
D- मौलिक अधिकार से संबंधित प्रावधान सीधे स्वतंत्रता के अधिकार से संबंधित है-अनुच्छेद 19
💫 "कानून से पहले समानता" अवधारणा का मूल है ब्रिटेन )
प्रश्न 19. निम्नलिखित में से असत्य कथन छांटिए ?
A- नौकरियों और शैक्षिक संस्थाओं में समाज के कमजोर वर्ग के लिए आरक्षण उपलब्ध कराने हेतु केंद्र सरकार को संविधान का अनुच्छेद 16 अधिकार देता है
B- भारतीय संविधान का अनुच्छेद 14 नागरिकों को कानून के सामने समानता और कानूनों की समान सुरक्षा की गारंटी देता है
C- मूलभूत अधिकारों की सूची में से 42वें संविधान संशोधन द्वारा संपत्ति के अधिकार को हटाया गया✅
D- मौलिक अधिकारों को किसी कानूनी अदालत द्वारा लागू किया जा सकता है।
💫 मूलभूत अधिकारों की सूची में से 44 वे संविधान संशोधन द्वारा सम्पत्ति के अधिकार को हटाया गया था
प्रश्न 20. निम्न में से गलत कथन का चयन कीजिये ?
A-मौलिक अधिकार सशस्त्र बलों के लिए लागू नहीं हैं
B- महत्वपूर्ण अधिकार हमारे संविधान के अनुच्छेद 21 में सुरक्षित है-जीवन और स्वतंत्रता का अधिकार
C-पहली बार "स्वराज बिल" संकल्प ने कानून से पहले समानता की अवधारणा को व्यक्त किया
D-'आज का बच्चा कल का नागरिक है' का हवाला दिया-डॉ भीमराव अंबेडकर✅
💫आज का बच्चा कल का नागरिक है" का हवाला - जवाहरलाल नेहरु ने दिया था
प्रश्न 21. भारतीय संविधान में निम्न अनुच्छेदो में निम्न प्रावधान है,असंगत को छाँटिए ?
A-समानता का अधिकार गारंटी है -अनुच्छेद 14
B-जो प्रावधान संसद को महिलाओं के पक्ष में भेदभाव के लिए प्राधिकृत करता है -अनुच्छेद 15 (3)
C-अनुच्छेद 25 के तहत किसी भी तरह का शोषण निषिद्ध है ✅
D-अनुच्छेद 24 के तहत बाल मजदूरी निषिद्ध है
💫 भारतीय संविधान में अनुच्छेद 23 के तहत किसी भी तरह का शोषण निषिद्ध है।
प्रश्न 22. निम्नलिखित मामलों में से असंगत है ?
A-"समानता और मध्यस्थता शापित हैं"-रायप्पा V/S तमिलनाडु राज्य
B- मूल अधिकार अत्यंत पवित्र है जिनका संशोधित नहीं किया जा सकता-गोलकनाथ वाद
C- संसद संविधान के किसी भी भाग में संशोधन कर सकती है जिसमें मूल अधिकार भी है, लेकिन मूल ढांचे को छोड़कर- मिनर्वा मिल्स वाद✅
D- मूल अधिकारों में साधारण विधि द्वारा संशोधन नहीं किया जा सकता बल्कि अनुच्छेद 368 में वर्णित संविधान संशोधन द्वारा किया जा सकता है- शंकरी प्रसाद वाद
💫 भारतीय संविधान में मूल ढाँचे की अवधारणा केशवानन्द भारती केस के बाद निकल कर आयी ।
प्रश्न 23. निम्न में सत्य कथन छाँटिए ?
A-अनुच्छेद 25 धर्म की स्वतंत्रता की गारंटी देता है, लेकिन यह सार्वजनिक आदेश, नैतिकता & स्वास्थ्य के अधीन है
B-मोरारजी देसाई सरकार के कार्यकाल के दौरान संपत्ति का अधिकार मौलिक अधिकार से बाहर रखा गया था
C-अनुच्छेद 15 (4) अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों की उन्नति के लिए एक विशेष प्रावधान प्रदान करता है
D-संविधान के अनुच्छेद 22 का उद्देश्य प्राथमिक शिक्षा है।✅
💫 अनुच्छेद 21 A का प्राथमिक उद्देश्य शिक्षा है
प्रश्न 24. निम्न में से असत्य कथन छाँटिए ?
A-भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता - प्रेस की स्वतंत्रता को अधिकार में शामिल किया गया है
B- भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19 में 7 स्वतंत्रता का जिक्र किया गया है ✅
C-भारतीय संविधान के तहत धर्मनिरपेक्ष प्रावधान अनुच्छेद 22 के तहत गारंटी दी जाती है।
D-अनुच्छेद 21 के तहत गारंटीकृत जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अर्थ है-प्रत्येक के अधिकार का अर्थ है
मानव गरिमा के साथ जीना है
💫 भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19 में 7 नहीं बल्कि 6 स्वतंत्रताओं का प्रावधान है ।
प्रश्न 25. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 20 की धारा 2 के अन्तर्गत् 'दोहरे दण्ड' से तात्पर्य है कि कोई व्यक्ति -
1-विभागीय कार्यवाही में दण्डित होने पर उसी अपराध के लिए उसके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही नहीं की जा सकती।
2-न्यायालय में दोष सिद्ध होने पर उसी अपराध के लिए विभागीय कार्यवाही द्वारा दण्डित नहीं किया जा सकता।
3-एक ही अपराध के लिए एक बार से अधिक न्यायिक कार्यवाही और दण्ड का भागी नहीं बनाया जा सकता।✅
4-किसी आदेश की अवज्ञा के लिए दीवानी न्यायालयों में फौजदारी कार्यवाही के अन्तर्गत कार्यवाही नहीं की जा सकती।
प्रश्न 26. निम्न में असत्य कथन को चुनिए ?
A- मौलिक अधिकारों को सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय को दी गई है
B- भारतीय संविधान के अनुच्छेद 17 के तहत अस्पृश्यता को समाप्त किया गया है
C- डॉ भीमराव अंबेडकर ने भाग-3 को संविधान की आत्मा कहा है ✅
D- सूचना का अधिकार संविधान के अनुच्छेद 19 (ए) के अंतर्गत निहित बातों को जानने का अधिकार है
💫 डॉ भीमराव अंबेडकर ने अनुच्छेद 32 को भारतीय संविधान की आत्मा कहा है।
प्रश्न 27. निम्न में से किन पर मौलिक अधिकार बाध्यकारी है
A-केंद्र सरकार
B-राज्य सरकार
C-स्थानीय सरकार
D-उपयोग सभी ✅
प्रश्न 28. मौलिक अधिकारों की रक्षा के लिए कौन जिम्मेदार है
A- कार्यपालिका
B-न्यायपालिका✅
C-व्यवस्थापिका
D-उपयोग सभी
प्रश्न 29. मौलिक अधिकार को कौन निलंबित कर सकता है
A-प्रधानमंत्री
B-संसद
C- राष्ट्रपति ✅
D-सर्वोच्च न्यायालय
प्रश्न 30. मौलिक अधिकारों के लिए यह कथन किसका है "हमारी जनता के साथ किया गया वादा तथा सभ्य विश्व के साथ की गई संधि" कहा है ?
1 डां अम्बेडकर
2 महात्मा गांधी
3 डां राधाकृष्णन✅
4 j. L. नेहरू
प्रश्न 31. किस अनुच्छेद के अन्तर्गत "राष्ट्रपति एंव राज्यपाल को विधि के समक्ष समानता से छुट प्रदान की गई है" ?
1 अनु 357
2 अनु 334
3 अनु 355
4 अनु 361 ✅
प्रश्न 32. मौलिक अधिकार है ?
A) सकारात्मक
B) नकारात्मक
C) दोनों ✅
D) दोनों ही नहीं
प्रश्न 33. राज्य के अंतर्गत सेवाओं में किसी भी नागरिक के साथ केवल धर्म मूलवंश जाति लिंग जन्म स्थान उद्भव एवं निवास स्थान या इन में से किसी भी एक के आधार पर भेदभाव नहीं किया जाएगा ?
A) अनुच्छेद 16 (१)
B) अनुच्छेद 16 (२)✅
C) अनुच्छेद 16 (३)
D)अनुच्छेद 16 (४)
प्रश्न 34. निम्नलिखित में कौन सा अधिकार लोकतंत्र के सफल कार्यों के लिए अति महत्वपूर्ण है-
A) चुनाव लड़ने के लिए खड़े होने का अधिकार
B) संघ बनाने का अधिकार
C) सम्पत्ति प्राप्त करने का अधिकार
D) आलोचना करने तथा अपनी राय अभिव्यक्त करने का अधिकार✅
प्रश्न 35. कुछ मौलिक अधिकारों को सेना के सदस्यों को उपलब्ध नहीं कराया जाता। इस प्रकार के निर्णय को कौन अपने पास सुरक्षित रखता है
A) संसद✅
B) उच्चतम न्यायालय
C) रक्षा मंत्री
D) सेना अध्यक्ष
प्रश्न 36. निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही है ?
A) मूल अधिकार सामान्यतः विधायिका की पहुँच मे होते है ।
B)मूल अधिकार विधायिका द्वारा प्रदान किये जाते हैं।
C) मूल अधिकार को प्राप्त करने वाला इसका परित्याग नही कर सकता ✅
D) उपरोक्त सभी सही है।
प्रश्न 37. निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही है ?
A) सरकार का कोई भी अंग मूल अधिकार के विरुद्ध कोई भी कार्यवाही नही कर सकता ✅
B)मूल अधिकार विधि द्वारा समाप्त या कम किये जा सकते हैं।
C) मूल अधिकार को प्राप्त करने वाला इसका परित्याग कर सकता है।
D) मूल अधिकार केवल उच्चतम न्यायालय द्वारा प्रवर्तनीय है।
प्रश्न 38. निम्न में से किस अनुच्छेद के लिए विदेशी नागरिक दावा नहीं कर सकते ?
A. अनुच्छेद 15 16 19 29 30✅
B. अनुच्छेद 14 15 29 30
C. अनुच्छेद 15 16 19 20 21
D. अनुच्छेद 17 18 19 20
प्रश्न 39. भीकाराम बनाम मध्यप्रदेश वाद किस सिद्धान्त के संदर्भ में पारित किया गया
A पृथकरणीयता का सिद्धांत
B आच्छादन का सिद्धांत✔
C अधित्याग का सिद्धांत
प्रश्न 40. अनु 15(5) जोड़ा गया
A 91 वा सँविधान संसोधन
B 95 वा✔
C 42 वा
D 94 वा
प्रश्न 41. दोहरे दण्ड से सरक्षण का उलेख है
A अनु 20(1)
B अनु 20(2)✔
C अनु 20(3)
D अनु 22(5)7
प्रश्न 42. विधि की उचित प्रक्रिया संकल्पना का प्रयोग किया गया
A मेनका गांधी वाद ✔
B हुसैन आरा खातून वाद
C गोपालन वाद
D केशवानन्द भारती वाद
प्रश्न 43. गोपालन बनाम मद्रास वाद में कोनसे अनुच्छेद को भद्दा दिखने वाला अनु कहा
A अनु 17
B अनु 20
C अनु 22✔
D अनु 18
प्रश्न 44. संसद को अधिकार है कि वह विधि द्वारा सेना के मूल अधिकारों पर प्रतिबंध लगा सकती है
A अनु 32✔
B अनु 33
C अनु 34
D अनु 35
प्रश्न 45. भारतीय संविधान के निम्नांकित में से कौन सा मूल अधिकार केवल भारतीय नागरिकों को ही प्राप्त है ?
A धर्म जाति लिंग या जन्म स्थान के आधार पर विभेद ✔
B शोषण के विरुद्ध अधिकार Cविधि के समक्ष समानता D धर्म की स्वतंत्रता
प्रश्न 46. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद राज्य शब्द की परिभाषा करता है ? Aअनुच्छेद 14
Bअनुच्छेद 13
Cअनुच्छेद 12✔
Dअनुच्छेद 15
प्रश्न 47. निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद को मूल अधिकारों का prhari kaha जाता है ? Aअनुच्छेद 13✔
B अनुच्छेद 14
Cअनुच्छेद 15
प्रश्न 48. आच्छादन का सिद्धांत किस articl से संबंधित है ? A अनुच्छेद 13 ✔
B अनुच्छेद 14
C अनुच्छेद 19
D अनुच्छेद 15
प्रश्न 49. मूल अधिकार के संबंध में विचार करें - कथानक 1. मौलिक अधिकारों पर युक्तियुक्त नियंत्रण लगाने का अधिकार संसद को प्राप्त है कथानक 2. मूल अधिकार की अवधारणा 1935 के अधिनियम से प्रभावित है सत्य कथन का चयन करें A केवल एक
B केवल दो ✔
C दोनों
D A and b both not
*by = मनीष शर्मा सिकराय ज़िला - दौसा* *राजस्थान*
*नम्बर9462696567*
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें