TOPIC - राष्ट्रपति
प्रश्नोतरी - 1 प्रश्न-1.भारत का राष्ट्रपति एक हस्तांतरणीय मत के जरिए समानुपातिक प्रतिनिधित्व के द्वारा निर्वाचित होता है। इसका निहितार्थ है कि:-* (a) हर निर्वाचित सांसद या विधायक के मतों की संख्या समान होती है। (b) सांसदों तथा राज्य के विधायकों के मतों की संख्या समान होती है। (c) सभी सांसदों और विधायकों में से हरेक का एक मत होता है। (d) सांसदों और विभिन्न राज्यों के विधायकों के मतों की संख्या भिन्न होती है। A✅ प्रश्न-2.लोकसभा द्वारा पारित विधेयक यदि राष्ट्रपति लोकसभा को पुनर्विचार के लिए लौटाता है और लोकसभा उसे पूर्ववत पास करके राष्ट्रपति के पास भेज देती है, तो राष्ट्रपति विधेयक को:- (a) पुनः लौटा सकता है (b) पुनः स्पष्टीकरण मांग सकता है (c) अनुमति देगा (d) उच्चतम न्यायालय की अनुमति लेगा। C✅ प्रश्न-3.भारत के राष्ट्रपति संसद के दोनों सदनों को प्रथम सत्र के प्रारम्भ में कब संबोधित करते है ? (a) प्रतिवर्ष (b) लोकसभा के लिए प्रत्येक आम चुनाव के बाद (c) a और b दोनों (d) न तो a और न ही b C✅ प्रश्न-4.भारतीय संविधान के अनुसार, भारत के राष्ट्रपति का यह कर्...